जोधपुर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को शुक्रवार की रात भी जेल में गुजारनी होगी। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी गई है। सलमान खान को काला हिरण का शिकार करने का दोषी पाए जाने पर वीरवार को जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्हें वीरवार रात जेल में ही गुजारनी पड़ी। उनके वकील ने जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन इसे शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। अब सलमान खान को बेल मिलेगी या नहीं इसका फैसला शनिवार को होगा। बता दे कि काला हिरण के शिकार के आरोप में सिर्फ सलमान खान को ही सजा सुनाई गई है बाकी आरोपी बरी कर दिए गए हैं।

आज की रात सलमान को गुजारनी होगी जेल में, बेल पर सुनवाई कल




