पंजाब

पंजाब के सेहत मंत्री, मुख्य सचिव हेल्थ से डॉ भूपिंदर कौर की शिकायत

Share now

जलांधर : शुक्रवार देर रात बस्ती शेख निवासी राकेश कुमार पुत्र संत राम पर सिविल हस्पताल की सफाई कर्मचारी शमा के बेटे सागर सहोता ने तेजधार हथियार से उसके सर पर हमला किया था।जिसके बाद बहते खून मे लथपथ जब राकेश कुमार सिविल हस्पताल पहुंचे तो वहां डयूटी पर तैनात डॉ भूपिंदर कौर ने बिना मरीज़ के व्यस्त होने का बहाना लगा पंद्रह बीस मिनट उसको कमरे से बाहर खड़ा रखा बाद में उसकी उसकी बात सुने बिना चोट को अच्छी तरह न देख तेजधार हथियार से लगी चोट को सिंपल ब्लंट लिख भूपिंदर कौर ने राकेश से बदसलूकी कर उसको जबरदस्ती वहा से भेज दिया।जिसके बाद राकेश कुमार ने पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की को सिविल हस्पताल बुलाया जिसके बाद अशोक सरीन ने तुरंत कार्यकरणी मेडिकल सुपरिडेंट तरलोचन सिंह के धयान मे यह मामला लाया और पंजाब के सेहत मंत्री ब्रह्म महिंद्रा,एडिशनल चीफ सेक्टरी सतीश चंद्रा, सैकेट्री हेल्थ बी. श्रीनिवासन, डायरेक्टर हेल्थ बलजीत कौर को डॉ भूपिंदर कौर को शिकायत दर्ज करवाई।इस बारे जानकारी देते राकेश कुमार ने बताया की डॉ बलजीत कौर ने उनके साथ धक्केशाही करते हुए आरोपियों को बचाने के लिए उनकी लगी चोट को गलत लिख लड़ाई के 4 घंटे बाद हमलावर सागर सहोता की झूठी एमएलआर काटी है जिसकी जांच होनी चाहिए।इस संदर्भ मे युवा भाजपा नेता अशोक सरीन ने कहा साफ नजर आ रहा है कि राकेश के चोट किसी तीखी चीज़ से लगी है।इसलिए मैने डॉ भूपिंदर कौर की गैर-जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ मैडिकल सुपरिडेंट तरलोचन सिंह को फ़ोन करके शिकायत दर्ज करवाई और डॉ भूपिंदर की लिखित शिकायत भी हेल्थ मिनिस्टर व अन्य अधिकारियों को मेल द्वारा भेज दी है।सरीन ने कहा लाखो रुपए तनख्वाह लेने वाले कुछ डॉक्टरों के भ्र्ष्ट तंत्र की वजह से जनता को इंसाफ और इलाज नही मिल रहा है।जिसके खिलाफ जनता को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होकर सड़को पर उतरना पड़ेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *