हरियाणा

सोहना खंड की पंचायतों का हुआ आरक्षण ड्रा, जानिये किसके नाम निकले

Share now

सोहना, संजय राघव
अगले वर्ष होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में पंचायतीराज विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। खंड की 38 ग्राम पंचायतों व 400से अधिक पंचायत वार्डों का पुन: आरक्षण निर्धारण किया गया ।ड्रॉ सोमवार को उपमंडल आदेश चिनार चहल की उपस्थिति में किया गया.

एसडीएम ने बताया कि खंड सोहना के तहत आने वाली पंचायतों में सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए नया गाँव,नुनेरा,लाला खेड़ली,कादरपुर,अभयपुर, ठेतड़ बादशाहपुर ,दमदमा हरचंदपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित श्रेणी में आया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित महिला सरपंच ड्रा के अनुसार गांव नयागांव ,नुनेरा ,लाला खेड़ली में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा है। वहीं सामान्य जाति महिला के लिए 10 गांव राहका ,किरण की खेड़ली ,हाजीपुर दौलाह हरिया हेड़ा, बाई खेड़ा, बिहलाका, निबौठ ,कुलियाका, चौहड़पुर ,सरपंच गांव में सामान्य जाति महिला सरपंच होंगी।
जनरल के लिए 20 पंचायते इनमें अलीपुर ,बहलपा,बहरामपुर भोंडसी ,गढ़ी वाजिदपुर, घामडोज, घंगोला, खरोदा, खेड़ला लोह सिंघानी ,महिंदवाड़ा मंडावर, रिठौज सहजावास, सांचौली ,सरमथला सिलानी,उल्लावास, होंगी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *