नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सांंस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी.
उन्हें तुरंत नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन हाल ही में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
बताया जाता है कि आज सुबह अमित शाह की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें तत्काल एम्स में भर्ती कराया गया.
बता दें कि अमित शाह को भाजपा का चाणक्य भी कहा जाता है. उनकी रणनीति की वजह से ही भाजपा दोबारा केंद्र की सत्ता पर काबिज हो सकी है. अब पार्टी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. अमित शाह का खराब स्वास्थ्य इस पर असर डाल सकता है.





