मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

पहले की छेड़खानी, फिर लड़की पर डाला पेट्रोल और लगा दी आग, बाप-बेटा गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़खानी के बाद उसे जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गंभीर रूप से झुलसी युवती को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सात अक्टूबर को थाना कोतवाली में एक 19 वर्षीय पीड़िता लड़की आई थी। उसने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले 48 वर्षीय मांगीलाल नामक व्यक्ति के खेत में ज़ोर-जबर्दस्ती करने की कोशिश की। इस पर थाना कोतवाली में उसी दिन छेड़खानी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पीड़िता के न्यायालय में कथन कराये गए। आरोपी को भी सात अक्टूबर को ही गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया। न्यायालय द्वारा 8 अक्टूबर को उसे जमानत दे दी गयी। इस घटनाक्रम में जो आरोपी था, उस पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उस पर एक लाख रूपये से बॉन्ड ओवर भी कराया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद एक दूसरा घटनाक्रम 12 अक्टूबर को हुआ, जब आरोपी मांगीलाल का पुत्र अर्जुन पीड़िता के घर गया और उस पर समझौते का दबाव बनाने लगा। यह घटना सुबह दस से साढ़े दस बजे के बीच की है। जब पीड़िता अपने घर के बाहर बने बाथरूम से निकली थी। इस दौरान उसने एक बोतल से पेट्रोल उसके सिर पर उंडेल दिया और माचिस से आग लगा दी। परिजनों द्वारा तत्काल उसे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान लिया गया, जिसमे जानकारी में यह तथ्य सामने आया कि पीड़िता से राजीनामा कराने की बात पर अर्जुन द्वारा यह कृत्य किया गया। कल ही तत्परता से पुलिस ने आरोपी को राउंड अप करके गिरफ़्तार कर लिया। इसमें हत्या के प्रयास का प्रकरण थाना कोतवाली में दर्ज़ किया गया है और पीड़िता का प्राथमिक इलाज यहां करने के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफ़र किया गया है। अभी उसकी स्थिति स्थिर है। चिकित्सकों के अनुसार पीड़िता 27 प्रतिशत शरीर के अलग-अलग हिस्से जले हुए हैं। अभी स्टेबल है। एसपी श्री राय ने कहा कि अधिकृत रूप से पीड़िता ने जो बयान दिए है, उसमे अर्जुन पर आरोप लगाया गया। इन्ही तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज़ किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *