देश

पहले किया गैंगरेप, फिर चेहरे पर फेंका तेजाब, फिर हत्या करके एसपी ऑफिस के पास फेंक गए अर्धनग्न लाश

Share now

कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कृष्णानगर में बुधवार को एक युवती का शव मिला। युवती से कथित तौर पर बलात्कार किये जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी और अर्धनग्न लाश एसपी ऑफिस के पास फेंककर चले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतका के माता-पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसे युवती का मंगेतर बताया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि युवती का शव आश्रमपुरा इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल के निकट एक खेत में मिला। युवती का चेहरा तेजाब से झुलसा हुआ था और उसके कपड़े भी फटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई और सबूत नष्ट करने के लिए उनकी बेटी के चेहरे को जला दिया गया। परिवार ने एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने और शव परीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कराये जाने की मांग की। युवती की मां ने दावा किया कि उनकी बेटी मंगलवार शाम अपने मंगेतर के साथ बाहर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उन्होंने कहा कि फोन पर उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर भी उसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और विपक्षी कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोतवाली पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोप लगाया कि युवती के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। दोनों दलों ने एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमर्टम कराने की मांग भी की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *