यूपी

दरगाह वली शाहदाना वेलफेयर सोसाइटी ने छह बेटियों का करवाया निकाह, घर बसाने के लिए उपहार भी दिए, जानिये किस-किस का हुआ निकाह

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
दरगाह शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कुतुब ए बरेली हज़रत शाहदाना वली रहमतुल्लाह अल्हे की दरगाह पर इज्तिमाई निकाह (सामूहिक विवाह) कराए गए।
मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खां नूरी बाब्बू मियां ने बताया कि 6 ज़रूरतमन्द जोड़ों की शादी लड़का व लड़की के घर वालों ने तय की थी। रविवार को उनका निकाह दरगाह पर कराया गया। इन जोड़ों में इलमा और सोहेल, शबनम और मोहम्मद शाकिर, अफसरी और इब्बाने अली, हैदर अली और आसिया, रिज़वाना फातमा और रिज़वान शाह एवं साबिर शाह और रिज़्बानो शामिल हैं।
दरगाह शाहदाना वली कमेटी ने शादी के खर्च की पूरी जिम्मेदारी उठाई। साथ ही नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक जीवन के लिए जरूरत का घर गृहस्थी का सामान भी दिया गया। इसमें जनाब हाफिज खां ठिरिया, गुड्डू भाई तिलियापुर व शाहदाना के लोगों का सहयोग रहा। लगभग 500 बारातियों के खानपान की व्यवस्था केजीएन बैंक्वेट हॉल इरफान हॉस्पिटल के बराबर में की गई।
निकाह मौलाना हनीफ रज़ा अजहरी ने पढ़ाए।
दुआ नबीरे आला हज़रत मौलाना शीराज़ रज़ा खां ने की। कार्यक्रम दरगह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खां नूरी बाब्बू मियां की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसमें शहर की प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की और दूल्हा-दुल्हन को अपनी दुआओं से नवाजा।
शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि दरगाह शाहदाना वली पर सामूहिक विवाह का आयोजन हर साल की तरह किया गया। इस बार भी दरगाह की ओर से कंप्यूटर सेंटर पर 101 गरीब बच्चों को कंप्यूटर कोर्स भी कराया जाएगा। 51 ज़रूरतमन्दों के आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी कराए जाएंगे।
इस मुबारक मौके पर दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खां नूरी ने दरगाह पर खिदमत करने वालों को गिफ्ट देकर कर उनकी हौसला अफजाई की।
इस मौके पर अतिथि के तौर पर हाफिज खां ठिरिया, गुड्डू रज़ा, कन्या सुरक्षा विकास समिति के अध्यक्ष शाहीन खान उर्फ राजू शमीम, सैफ वली खां,, हाजी अबरार खां, इरफान रज़ा शामिल हुए। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर समानित किया।

अगर आप भी रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो दरगाह से आधार कार्ड नंबर के साथ संपर्क कर सकते हैं। इस आयोजन में मुख्य रूप से शमीम खां उर्फ राजू, सैफ वली खां, दिलावर खां, यूसुफ इब्राहिम गफूर पहलवान, मोहम्मद सलीम रजा, अबरार खां, शीरोज सैफ क़ुरैशी, जावेद खां, मेहबूब साबरी, गुल्लन खां, परवेज़ खां, आसिफ सकलैनी, अब्दुल सलाम नूरी, ज़र्दब साबरी,भूरा साबरी, हाफिज साबरी आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *