यूपी

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड : आरोपी सपा पार्षद दल के नेता के समर्थन में उतरा कायस्थ समाज, एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें क्या-क्या उठाई मांग

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

पीलीभीत बाईपास पर बेशकीमती प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड में एकाएक समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना का नाम शामिल कर दिए जाने का कायस्थ समाज ने विरोध किया है। कायस्थ समाज के कई संगठन गौरव सक्सेना के समर्थन में उतर आए हैं। विगत दिनों डीडीपुरम बरेली के समस्त कायस्थ संगठनों ने एक बैठक आयोजित कर तय किया था कि गौरव सक्सेना कायस्थ समाज के उभरते हुए होनहार युवा नेता हैं। वह एक अच्छे आचरण एवं व्यवहार के सामाजिक व्यक्ति हैं वह ऐसे कृत्यों में न तो कभी पूर्व में शामिल थे और न ही वर्तमान में उनके शामिल होने की कोई संभावना है। उनका नाम गोलीकांड में शामिल कर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। इससे कायस्थ समाज में अत्यंत रोष व आक्रोश व्याप्त है। इसलिए सभी ने उस बैठक मे यह तय किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में जांचाधिकारी बनाये गये एसपी सिटी से सभी कायस्थ संगठनों के पदाधिकारी मिलकर ज्ञापन सौपकर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराएंगे। इसी क्रम में सोमवार को दीपावली त्योहार की छुट्टियों के बाद काफी बड़ी संख्या में कायस्थ संगठनों- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रांश महासभा, कायस्थ चेतना मंच, श्री चित्रगुप्त सेवा समिति, कायस्थ महासभा ट्रस्ट एवं हम कायस्थ आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाज के सम्मानित लोगों ने पहुंचकर एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपी गौरव सक्सेना का नाम मुकदमे से हटाये जाने की मांग की। सभी ने बताया कि उक्त प्रकरण में कभी भी पुलिस द्वारा पार्षद गौरव सक्सेना से पूछताछ या कभी कोई बात तक नहीं की गई। अचानक गैर ज़मानती वारंट जारी करा देना साजिश को दर्शाता है एवं निष्पक्ष जांच के अभाव में कायस्थ संगठनों ने आंदोलन करने की बात कही। इस पर एसपी सिटी द्वारा 1 सप्ताह में निष्पक्ष जांच करने की बात कहते हुए किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई न होने देने की बात कही।


ज्ञापन देने वालों में शशि भूषण, प्रदीप सक्सेना, गोविंद सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, अश्विनी कमथान अतुल सक्सेना, संजय सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अनिलेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, अभय भटनागर, सुभाष सक्सेना, रवि सक्सेना, अविनाश सक्सेना, विपिन सक्सेना, उत्तम सक्सेना, दीपक सक्सेना, आदित्य सक्सेना, रिन्केश सौरखिया, नितिन सक्सेना, मिलन सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, ललित सक्सेना, अंकुर सक्सेना, शक्ति मंगलम, अमित सक्सेना, धीरज सक्सेना, अंबुज सक्सेना, मनी सक्सेना, शोभित सक्सेना, अविनाश सक्सेना, हिमांशु सक्सेना, प्रकाश मोहन सक्सेना, राजेश सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, विकास चित्रांश, शैलेन्द्र सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, रवि जौहरी, अशोक सक्सेना, नवीन सक्सेना, शकुंतला जौहरी. सुनीला जौहरी, आयुष सक्सेना, रमन सक्सेना, विशाल सक्सेना, चिरंजीव आजाद, रितेश श्रीवास्तव, शुभम, सत्यप्रकाश सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *