यूपी

सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं डॉ. अनीस बेग, पीडीए पर चर्चा के बाद तेजी से वायरल हो रहा सपा नेता का ‘अंबेडकर लुक’

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी के नेता और बरेली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर अनीस बेग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसकी वजह उनका नया लुक है जो काफी हद तक संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तरह ही है। नीले रंग का सूट, बड़े लैंस वाला चश्मा और कुछ उसी तरह की हेयर स्टाइल। अनीस बेग की ये तस्वीरें वैसे तो कुछ दिन पहले की हैं लेकिन उनकी ओर से विगत दिनों बरेली के आईएमए सभागार में आयोजित पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम के बाद ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, अनीस बेग बचपन से ही बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों से प्रभावित थे। उनके दैनिक जीवन में भी अंबेडकर के विचारों की झलक देखने को मिलती है। वक्त के साथ अनीस बेग बड़े हुए और संघर्षों के बीच अपना एक अलग मुकाम बनाया। फिर भी कहीं दिल में एक कसक थी अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की। बस यहीं से अनीस बेग के दलित प्रेम ने जन्म लिया। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था और सिर्फ डॉक्टर बनकर बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को आगे बढ़ाना संभव भी नहीं था। इसके लिए अनीस बेग ने समाजसेवा और राजनीति का रास्ता चुना। बतौर डॉक्टर दलितों की सेवा तो वो कर रही रहे थे, अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने लगभग दो दशक पहले बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली। बसपा को उस समय बाबा साहेब के आदर्शों वाली एकमात्र पार्टी माना जाता था। लेकिन वक्त के साथ बसपा ने बाबा साहेब के आदर्शों को कहीं पीछे छोड़ दिया तो अनीस बेग ने बसपा को ही छोड़ दिया। इसके बाद अनीस बेग समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने दलितों के बीच एक अलग पहचान बनाई।
विगत लोकसभा चुनाव के समय जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा दिया। तो अनीस बेग वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने दलितों के सम्मान में कांशीराम जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मान दिया। इसके बाद संगठन की ओर से पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाने लगे तो अनीस बेग उन कार्यक्रमों में भी अहम भूमिका निभाते नजर आए। इसी दौरान उनका अंबेडकर लुक सामने आया। इसकी तारीफ दलित समाज ने भी की।
दरअसल, अंबेडकर लुक के माध्यम से अनीस बेग समाज को एक बड़ा संदेश देते नजर आए। चूंकि बाबा साहेब को दलितों के मसीहा के तौर पर जाना जाता है, इसलिए पार्टी कार्यक्रमों में अंबेडकर लुक अपनाने का सीधा सा संदेश था कि अनीस बेग और समाजवादी पार्टी ने बाबा साहेब के साथ दलितों को भी पूरी तरह से अपना लिया है। उन्हें बाबा साहेब के अनुयायियों से भी उतना ही प्रेम है जितना कि बाबा साहेब से। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि बाबा साहेब किसी एक पार्टी (बसपा) की जागीर नहीं हैं। बाबा साहेब इस देश के हर नागरिक के लिए उतने ही पूज्यनीय हैं जितने कि दलितों के लिए। उनका संविधान किसी पार्टी विशेष के लिए नहीं था बल्कि पूरे देश के लिए था।


इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों एक बार फिर पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी वर्गों के लोग जुटे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद डॉक्टर अनीस बेग की दलितों के बीच लोकप्रियता में और भी अधिक इजाफा हुआ है। जिसके बाद उनका अंबेडकर लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


बहरहाल, अनीस बेग ने अपने अंबेडकर लुक के माध्यम से देश और समाज को एक बड़ा संदेश दिया है। मौजूदा समय में देश के अन्य नेताओं को भी उनसे सीखना चाहिए। यदि अनीस बेग की तरह हर नेता बाबा साहेब को पूरी तरह अपना ले तो इस समाज और देश की दिशा भी बदल जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *