भोपाल : आसाराम बापू के आश्रम का एक और काला कारनामा सामने आया है. भोपाल स्थित आसाराम आश्रम को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस आसाराम आश्रम की योग वेदांत समिति को भोपाल के गोंदर मऊ में शिक्षण कार्य के लिए दी गयी 4 एकड़ जमीन की लीज के मामले में दिया गया है।आसाराम आश्रम की योग वेदांत समिति को भोपाल के गांधीनगर में शेक्षणिक कार्य के लिए 4 एकड़ जमीन लीज पर दी गयी है लेकिन ट्रस्ट ने इस पर आवासीय डायवर्जन करा कर यहां स्कूल नहीं बनाया ।

आसाराम का एक और काला कारनामा उजागर, पढ़ें क्या है पूरा मामला




