यूपी

जमीन पर बैठकर पढ़ते थे, छू लिया आसमां, अब ‘शिक्षा के दीये की बाती’ बने अनीस बेग और इसवा के डॉक्टर, जानिये कैसे?

नीरज सिसौदिया, बरेली बरेली जिले की मीरगंज तहसील का एक छोटा सा गांव है पंढेरा। दशकों पहले इस गांव का एक मासूम जब स्कूल जाता था तो तख्ती के साथ बैठने के लिए फट्टा (लकड़ी का एक सामान जिसका अक्सर लोग गांव देहात में बैठने के लिए इस्तेमाल करते हैं) भी साथ ले जाता था। […]