जालंधर (वरूण गुप्ता) : अगर आप भी आॅस्ट्रेलिया में प्रॉपर्टी क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। आॅस्ट्रेलिया बेस्ड आॅगूमेंट ग्रुप ने पंजाब में अपना पहला आफिस नकोदर रोड पर खोला है। दफ्तर का उद्घाटन विधायक राजिंदर बेरी ने किया। इस बारे में फाउंडर अभिषेक सेठ व अंशुल गुप्ता ने बताया कि हम पंजाब के निवेशकों को आॅस्ट्रेलिया में प्रॉपर्टी क्षेत्र में निवेश करने की योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के निवेशकों के लिए 70 प्रतिशत लोन की सुविधा भी है। यह कंपनी का पंजाब में पहला आफिस है। इसके बाद कंपनी गुजरात और दिल्ली में दफ्तर खोलेगी। निवेश के लिए पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। आॅस्ट्रेलिया में कंपनी के 4 कार्यालय हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कंपनी लगभग 3 बिलियन डॉलर का लोन करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि निवेशक हमारे जालंधर सेल्स हेड मिस्टर अरुण गुप्ता (95017 94398) से कभी भी संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आस्ट्रेलिया के नंबर +61450678788 पर भी बात की जा सकती है। कंपनी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आॅगूमेंट ग्रुप आॅस्ट्रेलिया बेस्ड कंपनी है जोकि प्रॉपर्टी में निवेश के क्षेत्र में आॅस्ट्रेलिया में काम करती है। कंपनी 7 साल से इस क्षेत्र में कार्यरत है। डायरेक्टर अभिषेक सेठ ने बताया कि निवेश के लिए सभी मानकों का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि यह कंपनी पंजाब के निवेशकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। इस संबंध में पंजाब सरकार कंपनी की हर संभव सहायता करेगी और पंजाब सरकार इस प्रकार के विदेशों में निवेश के लिए उत्साहित व प्रोत्साहित करने वाली कंपनियों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र के लोग इस अवसर का लाभ उठाएंगे और निवेश के क्षेत्र में अवसर तलाश रहे लोग इससे लाभांवित होंगे। इस अवसर पर अरुण गुप्ता व अमन गुप्ता (साईं सैनीटेशन), रमन सेठ, लखवीर सिंह घुम्मन (लाली) माडल टाऊन मार्केट के चेयरमैन, पीके एंटरप्राइसिस से पवन गुप्ता के अलावा और भी गणमान्य उपस्थित थे।

आॅगूमेंट ग्रुप ने पंजाब के निवेशकों के लिए जालंधर में खोला आफिस




