यूपी

सिकंदराबाद की एसडीएम ने पेश की मानवता की मिसाल

Share now

बुलंदशहर : सिकंदराबाद की एसडीएम ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जिससे हर किसी को सबक लेने की जरूरत है. बात 22 फरवरी की रात करीब 7 बजकर 40 मिनट की है। खुर्जा से बुलन्दशहर रोड पर एमएमआर मॉल के पास सड़क किनारे कुछ लोगों का जमघट लगा था। पास जाकर देखा तो सड़क की रांग साइड में एक सरकारी वाहन खड़ा था। उसमें एक घायल व्यक्ति को बैठाने की तैयारी की जा रही थी.
यहां हादसे में एक दूधिया घायल हो गया था. उसके सिर में गम्भीर चोट आई है, लेकिन उसे अपने दूध की पड़ी है।
इसी बीच एक लड़की ड्राइवर से कुछ बोलती है और वापस आते हुए सरकारी वाहन(बुलेरो) की खिड़की बन्द करते हुए सरकारी आवास की ओर चल देती है। वह लड़की कोई और नहीं बल्कि एसडीएम सिकन्द्राबाद डॉ. शुभी सिंह काकन थीं। उन्होंने अपने जरूरी काम को छोड़ते हुए दूधिया की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचानेे का इंतजाम किया जबकि यहां 100 से ज्यादा लोगों की भीड़, 20 से ज्यादा बाइक और आधा दर्जन कार स्वामियों में से किसी ने भी घायल की मदद करनेे मेें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *