नीरज सिसौदिया, रांची
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संसदीय चुनाव समिति की बैठक आज रांची में संपन्न हुई।बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुआ की पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र तिवारी राँची लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे l
इस अवसर पर श्री तिवारी ने संसदीय चुनाव समिति तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए कहा की राँची के वर्तमान भाजपा सांसद ने पिछले ५ सालों में ऐसा एक भी काम नहीं किया है, जिसके लिये राँची की जनता उनका पुनः चुनाव करे. वर्तमान सांसद ने राँचीवासियों की समस्या, उनके मुद्दे दिल्ली के संसद में ठीक तरह से उठाया ही नहीं l वे केवल नमो मंत्र ही जपते है l इधर कांग्रेस ने भी वंशवाद परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऐसा प्रत्याशी दिया है जिसको न तो यहाँ के लोग जानते है और ना ही उन्हें सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की समझ है l चुनाव के बाद इनका दुबारा बंबई चले जाने की प्रबल संभावना है l
श्री तिवारी ने कहा कि माननीय सरयू राय और भाजमो ने मुझ पर विश्वास करके राँची लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर जो ज़िम्मेवारी मुझे सौंपा है, उस पर मैं खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूँगा और राँची लोकसभा क्षेत्र के आम जनता के सहयोग से उनकी समस्याओं, जनहित के मुद्दों को संसद में पुरज़ोर तरीक़े से उठाऊँगा और उनका निराकरण भी कराऊँगा l
बैठक में संसदीय चुनाव समिति के सदस्य सह पार्टी उपाध्यक्ष, पी एन सिंह, महासचिव आशीष शीतल मुंडा, सचिव सोमेन दत्ता, महासचिव निशि पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।