नीरज सिसौदिया, बरेली
भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज विभिन्न मंडलों के स्वास्थ्य सेवकों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के टिप्स दिए गए.
महानगर अध्यक्ष डॉ कुल मोहन अरोड़ा के नेतृत्व में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की तीन मण्डलों में बैठक हुई. हरिमिलाप मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह के द्वारा स्वयंसेवक गीता छाबड़ा के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई. जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम अरोड़ा रहे एवं मुख्य वक्ता डॉ. संजीव राठौर रहे.
कार्यक्रम सह-संयोजक के रूप में राजीव गुप्ता जी शामिल हुए. हरिमिलाप मण्डल के सभी वार्डों से स्वास्थ्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
वहीं टीबरीनाथ मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष मनोज कपूर के द्वारा भारत सेवा ट्रस्ट पर सम्पन्न हुई. मुख्य वक्ता डॉ. संजीव अग्रवाल रहे एवं मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक डॉ. अरूण कुमार रहे. कार्यक्रम के सह-संयोजक के रूप में राजीव गुप्ता शामिल हुए. टीबरीनाथ मण्डल के सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवक बैठक में उपस्थित रहे.
इसके अलावा दीनदयाल मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल लोधी के द्वारा लालमन भोज के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई. मुख्य वक्ता डॉ. रामचंद्र मौर्य रहे एवं मुख्य अतिथि क्षेत्र के सभासद रूप किशोर लोधी रहे. दीनदयाल मण्डल के सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों ने बैठक में भाग लिया.
वहीं, साईंनाथ मण्डल एवं टीबरीनाथ मण्डल के स्वास्थ्य स्वयंसेवक की बैठक शुक्रवार को मण्डल अध्यक्ष बिक्रम सिंह एवं मण्डल महामंत्री अभिनव रस्तोगी द्वारा महानगर भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.रंजीत सिंह भदौरिया रहे.
कार्यक्रम संयोजक तृप्ति गुप्ता ने बताया कि किस तरह से सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को कार्य करना है. स्वयं को भी सुरक्षित रखना है तथा अपने मौहल्ले, अपनी कालोनियों को भी सुरक्षित रखना है. डॉ. साहब ने आक्सीमीटर के उपयोग के बारे में बताया तथा थर्मल स्कैनर कैसे यूज करते हैं. बैठक में सह संयोजक राजीव गुप्ता, अमरीश कठेरिया तथा योगेन्द्र कुमार एवं आईटी सेल के शुभांग सक्सेना आदि उपस्थित रहे.