जालंधर। शहर के बाजार बस्ती गुजां स्थित प्राचीन पंचवटी मंदिर में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया थे। इस मौके पर भाटिया ने कहा कि संतो के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों के बताए गए मार्ग पर चलकर ही जीवन सफल हो सकता है। अतः उनके बताए गए मार्गों का अनुसरण करें। इस मौके पर महंत गोवर्धन दास ने कहा कि संत को मोह माया से कोई मतलब नहीं होता। इंसान के दुखों का कारण भी मोह माया है। अतः इसका त्याग करें और दुखों से मुक्ति पाएं। इस मौके पर श्रीमती भोला शर्मा, शशि शर्मा, अशोक चड्ढा सपना शर्मा मीनू शर्मा वरिंदर गांधी बब्बर अश्विनी कुमार टिम्मी गौरव अरोड़ा व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

पंचवटी मंदिर में संत सम्मेलन आयोजित




