देश

अब ये पावरफुल इंजन ला रहा है रेलवे, आसान होगा पहाड़ों का सफर, पैसे भी बचेंगे, जानिये क्या है खास

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

ZDM-3 श्रेणी का नया शक्तिशाली डीजल इंजन पठानकोट और जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशनों (कांगड़ा घाटी) के बीच यात्रा को आसान एवं आरामदायक बनाने के लिए जल्द चलागा जाएगा।

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में स्थित कांगड़ा घाटी (नैरो गेज) रेलवे जो पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिन्दरनगर के बीच चलती है। यह रेलखंड 164 किलोमीटर लम्बा है जो उप-हिमालय क्षेत्र के सुरम्य एवं मनमोहक वादियों के बीच से गुजरता है। यह रेलखंड 1929 में चालू हुआ था। इस रेलखंड पर नूरपुर रोड, जवांवाला शहर, ज्वालामुखी रोड, नगरोटा, चामुंडा मार्ग, पालमपुर, बैजनाथ, जोगिंदरनगर आदि मुख्य रेलवे स्टेशन हैं जहां अनेक पर्यटन, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल स्थित हैं |

फिरोजपुर मंडल कांगड़ा घाटी रेलवे को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर कर रही है | इस रेलखंड के बीच 7 जोड़ी रेलगाड़ियाँ चलती है जिसमें 1 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है जो पठानकोट से बैजनाथ पपरोला के बीच चलाई जाती है | वर्तमान में ट्रेन सेवा कोविड-19 के कारण स्थगित है | काँगड़ा स्टेशन को आर्ट्स एवं गैलरी के द्वारा हेरिटेज स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है | इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराए गए है |

मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि परेल वर्कशॉप, मुंबई से लॉकडाउन के दौरान निर्मित ZDM-3 श्रेणी का तीसरा नया शक्तिशाली डीजल इंजन फिरोजपुर मंडल के पठानकोट और जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशनों के बीच यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए रवाना हो चुका है | पूर्व में प्राप्त दोनों इंजनों का ट्रायल चल ही रहा था कि कोविड-19 के कारण, परिक्षण कार्य स्थगित हो गया | इन सभी को नई तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है | इसके दोनों ओर लोकोपायलट्स के लिए केबिन है जिससे शंटिंग करने में समय की बचत होगी । दृश्यता में सुधार होने के फलस्वरूप सुरक्षा में वृद्धि होगी। इसमें कुमिन्स इंजन का उपयोग किया गया है, जो अधिक विश्वसनीय एवं ईंधन के मामले में किफायती होगी। इंजन एवं ट्रांसमिशन के डिजिटल होने के कारण नियंत्रण प्रणाली बेहतर होगी |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *