यूपी

सांसद नहीं मोदी का सेवक बनकर आपके बीच रहूंगा : छत्रपाल

Share now

बरेली। भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने आज कैंट और मीरगंज विधानसभाओं में तावडतोड़ सभाएं एवं जनसंपर्क किया! आज सुबह कैंट विधानसभा में मेयर डा. उमेश गौतम विधायक संजीव अग्रवाल विथरी विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा के साथ क्षेत्रिय पार्षदों की मौजूदगी में सुभाष नगर चुंगी से बार्ड 5,13,38,25 और पांच में व्यापक जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील की।


सिठौरा शांति विहार बेनीपुर चौधरी नेकपुर बाग में मतदाताओं से वोट देने की अपील की! रितिका किशोर, चित्रा मिश्रा,चंद्रपाल आर्या दरवारी लाल श्याम सिंह पार्षदों की उपस्थिति रही।
गुलशन आनंद डा. विमल भरद्वाज सतीश यादव डा. विकास वर्मा दुष्यंत गंगवार डा. विनोद पागरानी चंद्रमौली मिश्रा,अरुण कश्यप विचित्रपाल मुन्ना आदि साथ रहे!
मीरगंज विधानसभा में एक दर्जन से अधिक ग्रामों में सभाएं एवं जनसंपर्क किया!
चनेटा,वीथम,बहादुरपुरा,दिनरा मिर्ज़ापुर,नरेली,सुकली बलिय्या नरखेडा चमन कोठी आदि ग्रामों में आयोजित जनसभाओं में छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा क्षेत्र में भाजपा की आंधी के सामने विपक्ष दूर दूर तक दिखाई नही दे रहा है!
वह बोले मैं सांसद नही आपका सेवक बनकर सदैव आपके बीच रहूँगा।


विधायक डा डीसी वर्मा ने कहा मोदी योगी सरकार की जनहित किसान सम्मान निधि हो या महिलाओं को पेंशन गरीवो को मुफ्त राशन जैसी योजनाओं से सभी खुश हैं!
गोपाल कृष्ण पटेल रत्नेश गंगवार
धर्मपाल आज़ादडा॰विजय गंगवार हरीश कातिबराजीव गुप्ता, निरंजन यदुवंशी, शिवम् शर्मा, प्रिया रस्तोगी, छत्रपाल सिंह चौधरी,
सुरेश गंगवार, मंजू कोरी, अजय
राजपूत, हरिराम लोधी, सूर्य प्रकाश गंगवार, मंजू कोरी, प्रिया रस्तोगी सुरेश गंगवार धर्मपाल आज़ाद डा विजय गंगवार गोपाल कृष्ण पटेल आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *