जालंधर : रेहड़ा टैंपो यूनियन बस्ती नौ की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी 39वां वार्षिक समारोह करवाया गया. इस मौके पर श्री अखंड पाठ का भोग आज डाला गया और गुरू के लंगर का भी संगत ने आनंद उठाया। इस दौरान भाई हरभजन सिंह अौर भाई हरप्रीत सिंह रागी ने कीर्तन से संगत को निहाल किया. रेहड़ा यूनियन के पदाधिकारियों और मेहमानों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए रियल यूथ डाट काम के प्रधान तेजपाल सिंह सचदेव समेत सभी मेहमानों को सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पार्षद बलराज ठाकुर,पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पार्षद पुत्र अनमोल ग्रोवर, शाम शर्मा, रिजुल शर्मा, कुलजीत सिंह चावला, गुरासीस सिहं, गुरकीरत सिंह, हरमिंदर सिंह स्याल, जॉनी चावला, रेहड़ा यूनियन के प्रधान सुबा सिंह, मलकीत सिंह,सुखदेव सिंह,सुच्चा सिंह, भजन सिंह, जोत सिंह, शेर सिंह व करनैल सिंह मौजूद थे.
