झारखण्ड

विस्थापितों से मिले एचआर प्रभात किरण

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकरो थर्मल निदेशक भवन में कोलकत्ता से आए हुए कार्यकारी निदेशक प्रभात किरण, डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, वरीय अपर निदेशक पीके सिंह से विस्थापित एवं समन्वय संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल प्रतिनिधियों के साथ मिले। विस्थापित प्रतिनिधियों ने डीवीसी अधिकारियों से बैठाये गये 85 मजदूरों को काम पर वापस रखने की आग्रह किया। इससे पूर्व 20 मजदूरों का लिस्ट चीफ इंजीनियर को दिया गया है, पर अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। इस पर कार्यकारी निदेशक ने आश्वाशन देते हुए कहा कि 20 मार्च तक इन सभी मजदूरों को काम पर वापस रखने की बात कही। इसके अलावे विस्थापित गांवों का सामुदायिक योजना के तहत विकास करने की बात कही गयी। इस मौके पर मुखिया नरेश महतो, करीम अंसारी, जितेंद्र यादव, इस्लाम अंसारी, ग्यासुद्दीन अंसारी, सुल्तान अंसारी, छत्रधारी गोप, डीलो महतो, उप मुखिया भरत महतो, रामेश्वर राम, बिशेषवर राम, इब्राहिम अंसारी, बबलू अंसारी, इमाम अंसारी, महावीर सिंह सहित कई विस्थापित उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *