झारखण्ड

वांरटी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

कसमार व बोकारो थर्मल पुलिस के संयूक्त अभियान में वारंटी मो. सहीद अंसारी को फेज-दो पहाडी से खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार सहीद सीसीएल के फेज-दो परियोजना में कार्यरत है तथा उसके खिलाफ कसमार थाना में कांड संख्या 74/2017 के आलोक में न्यायालय के द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत है। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी के सहयोग से कसमार थाना के अवरनिरीक्षक कृष्णनंद पाठक ने सीसीएल फेज-दो में आरोपी को जब पुलिस उसके आवास गयी, तो पुलिस को देखकर आरोपी जंगल में भागने लगा। पुलिस ने उसे जंगल से खदेड कर पकड़ा। इस दौरान पुलिस को काफी मक्कशत एवं परिजनों के विरोध का सामना करनी पड़ा । भाग रहे वारंटी को पकड़ने के दौरान एसआई कृष्णनंद पाठक के हाथ में हल्की चोट भी आ गई। पुलिस को देखते ही वारंटी सादिक अपने घर का खिड़की खोल कर फेज-दो पहाड़ में चढ़ गया, जहां से पकड़ने में पुलिस को काफी मक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को ले दोनों ओर से मारपीट हुई थी जिसमें दोनो पक्षों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत है। इस अभियान में एसआई सतारी वनरा, मनोज मंडल आदि जवान भी शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *