झारखण्ड

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाकपाईयों का विरोध-प्रर्दशन, कृषि कानून की जलायी प्रतियां

Share now

बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन 
किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर पिछलें एक वर्ष से देश के किसान आंदोलित है। इस दौरान सैकड़ों किसान शहीद हुए। इस आंदोलन का एक वर्ष पूर्ण होने पर आज किसान चेतावनी दिवस बोकारो थर्मल स्थित भाकपा कार्यालय में मनाया गया। चेतावनी दिवस के बहाने यहां भाकपाईयों केंद्र सरकार पर जमकर बरसें। यहां पर भाकपा सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि पांच जून 1975 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश मे क्रांति की शुरुआत की थी और वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार ने भी एक वर्ष पहले आज ही के दिन पांच जुन 2020 को तीनों किसान विरोधी अध्यादेश लाई थी। जिसके बाद ही किसान सड़कों पर उतरे थे और आंदोलन की शुरुआत हुई थी जो अभी भी चल रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है और राज्य नेतृत्व के आह्वान पर आज बोकारो थर्मल में विरोध प्रदर्शन किया गया और तीनों काला कानुन की प्रतियां जलाई गयी। जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य सभा से जबरन पास कराया था। इस कानुन के लागू होने से किसानों का शोषण बढ़ेगा। किसान एमएसपी (न्युनतम समर्थन मूल्य) लागू करने की मांग कर रहे है। जिसकी चर्चा तक संशोधित कानुन में नहीं है। कहा कि पिछलंे सात वर्षों में जिस तरह से डीजल पेट्रोल के मूल्य लगातार बढ़ रहे है, महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, इसकी कोई चिंता केंद्र सरकार को नहीं है। पिछलें कोरोना काल में कई पब्लिक सेक्टर रेलवे, कोल, ओएनजीसी, एलआईसी जैसी मुनाफा देने वाली कंपनियों में निजीकरण को बढावा दिया और आपदा में भी अवसर तलाशते हुए वर्तमान कोरोना काल मंे भी नई दिल्ली सहित देश के कई बड़े बड़े रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रहीं है। जिस तरह से प्राईवेट मालिकों के पक्ष में श्रम कानून में संशोधन किया गया। 44 श्रम कानुन को बदल कर 4 कोड में लाया गया, उससे मजदूरों का समाजिक सुरक्षा खतरे में पड़ गया है। सरकार के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, जन विरोधी संशोधित कानुन का भाकपा विरोध करती है और कोरोना काल समाप्त होते ही सडकों पर भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। विरोध-प्रर्दशन में अशीम तिवारी, नवीन कुमार पाठक, ओम प्रकाश चैधरी, पप्पू शर्मा, नंद किशोर, विकास तिवारी, इरशाद अंसारी, संतोष यादव, टीपू, गौरव सिंह, टार्जन राम, माथुर ठाकुर, जमीर अंसारी, रंजीत राम, राजेन्द्र राम, कमाल असगर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *