हरियाणा

नकली बैंक अधिकारी ने एटीम पिन पूछकर 53 हजार 800 रुपए की चपत लगाई

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी ) बैंक अधिकारी बन आमजन को ठगने वाले ठग इतने शातिर हो गए हैं कि पढ़े लिखे लोगों को भी निशाना बनाने लगे हैं।

ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी इस्माइलाबाद को भी फोन पर बैंक अधिकारी बन एटीएम का पिन कोड पूछ उन्हें 53 हजार 800 रुपए की चपत लगा दी। बीडीपीओ इस्माइलाबाद राजबीर सिंह ने बताया कि उनके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। उक्त व्यक्ति ने फोन पर ही उनसे एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछा। विश्वास कर उन्होंने जानकारी दे दी। कुछ देर बाद खाते से 53 हजार 800 रुपए निकलने का मैसेज आया। यह देख वह दंग रह गए। बैंक पहुंच जानकारी ली, तो उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता चला। तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी करने वाले की तलाश शुरू की है। जांच अधिकारी एएसआई नरेश पाल ने बताया कि उक्त नंबर का एड्रेस ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *