संजय राघव, सोहना
प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे दावे तो कर रही हैl लेकिन अपराधियों के हौसले आज भी पूरी तरह से बुलंद हैl इसका ताजा उदाहरण सोहना में देखने को मिला जहां एक दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा घायल बेहोशी की हालत में सोहना के राजीव गांधी पार्क के समीप पड़ी हुई मिलीl इस दौरान परिजनों ने मौके पर ही एक आरोपी युवक को धर दबोचा युवक ने बताया कि उसके साथ एक अन्य युवक भी था जिसकी पहचान भी उसने परिजनों को बता दीl बेहोशी की हालत में छात्रा को सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है l फिलहाल छात्रा के बयान के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा आरोपी युवक को सोहना पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है वही उसे मामले की जानकारी ले रहे हैं .
सोहना में उस समय हड़कंप मच गया जब राजीव गांधी पार्क के समीप एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बेहोशी की हालत में लहूलुहान अवस्था में मिली lछात्रा के पेट पर हाथ पर काफी कट के निशान थे व उनसे खून बह रहा थाl गंभीर अवस्था में उसे हस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैl परिजनों ने मौके पर ही एक युवक को पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दियाl छात्रा सोहना के शिव कुंड के पास रहने वाली है व घर से किसी काम से गई थी लेकिन काफी देर तक घर पर नहीं पहंची l जब परिवार के लोगो ने तलास किया तो छात्रा राजीव गांधी पार्क के पास बेहोश मिलिल l मोके पर पकड़े गए आरोपी सतीश ने बताया कि उससे छात्रा ने फोन पर किसी से बात की थी वह सोनू नाम के लड़के के साथ वह चली गई थी उसके बाद क्या हुआ उसे नहीं पता.
डॉ प्रवीण ने बताया कि एक छात्रा को बेहोशी की हालत में हस्पताल में लाया गया जहां पर उसके हाथों पर काफी कट के निशान थे. वहीं, दुष्कर्म की मेडिकल जांच के लिए महिला डॉक्टर बुलाई जा रही है.
थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं व पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है.

10वीं की छात्रा को लहूलुहान कर पार्क में फेंक कर भाग गए अपराधी




