दिल्ली देश

सीबीआई ने बंद की दिल्ली के मंत्री की बेटी सौम्या जैन के खिलाफ जांच की फाइल

Share now

नई दिल्ली| दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन के खिलाफ चल रही जांच की फाइल सीबीआई ने बंद कर दी है| सूत्रों की माने तो सीबीआई ने सबूतों के अभाव में इस फाइल को बंद कर दिया है|
बता दें कि दिल्ली के पूर्व गवर्नर नजीब जंग की सिफारिश के बाद सीबीआई ने जनवरी 2017 में सौम्या जैन की नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की थी| सौम्या को स्टेट हेल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर का सलाहकार नियुक्त किया गया था| सौम्या पर आरोप था कि वह एक आर्किटेक्ट हैं और उन्हें हेल्थ सेक्टर का कोई अनुभव नहीं था इसके बावजूद चयन प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता ना बरतते हुए उनका चयन कर लिया गया| साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि दिल्ली सरकार ने सौम्या जैन के दौरों पर 1.15 लाख रुपये खर्च किए हैं|
सौम्या दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट विधि बताओ सलाहकार काम कर रही थी सीबीआई कोर्ट सौम्या के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है| सूत्रों की माने तो जांच अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा है कि इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि सौम्या ने अपनी नियुक्ति का कोई नाजायज फायदा उठाया इसलिए इस प्रारंभिक जांच को FIR में बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है| सूत्र बताते हैं कि इसके बाद सौम्या का केस बंद कर दिया गया है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *