जालंधर : संजय गांधी नगर में ट्यूबवैल की मोटर सड़ने से पानी की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हो गई. लोगों को रात को पीने का पानी नहीं मिल पाया लोग खाली बाल्टियां लेकर टेंकरों की तलाश में इधर उधर भटकते रहे। इस मौके पर जालंधर नार्थ विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सुशील तिवारी ने रात को नगर निगम जोन 2 के एसडीओ से फ़ोन पर संपर्क किया और मोटर को जल्द सही करने को कहा और तिवारी ने एसडीओ से शिकायत की हमारे घरों में पीने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं है और नगर निगम की तरफ से पानी का टेंकर भी नहीं भेजा गया। तो एस डी ओ ने कहा कि आपके वार्ड में पानी के दो टैंकर भेजे गये हैं। जिसके बाद तिवारी ने सोमवार को सुबह 10 :30 बजे नगर निगम के जोन 2 में जाकर एस डी ओ से मुलाकात की और तिवारी ने कहा एस डी ओ से कहा अगर आज नगर निगम की तरफ से पानी के टैंकर नही भेजा गया तो वह नगर निगम जोन के बाहर खाली बाल्टियां लेकर पार्षद व नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। जिसके बाद एसडीओ सुरेश कुमार ने तिवारी की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और समस्या को पहल के आधार पर हल करवाया । एस डी ओ सुरेश कुमार ने मौके पर उसी समय दो पानी टैंकर भेजे एक टैंकर गली नंबर 7 ,तो दोसरा टैंकर 3 में भेजा । तिवारी ने एस डी ओ सुरेश कुमार का दिल से धन्यवाद किया । इस मौके पर वार्ड के लोगो ने कहा कि पार्षद चुनाव जीतने के बाद लोगों की समस्याओं को ऑन देखा कर रहे हैं । लोगो ने कहा की जब इस समस्या के बारे में युवा नेता सुशील तिवारी से संपर्क किया तो उन्होंने समस्या को पहल के आधार पर हल करवाया । इस मौके पर तिवारी ने कहा कि जनता पार्षद को इस लिये चुनती है की वह वार्ड के लोगों के सुख दुःख को समझ सके और उन समस्याओं को हल करवाया । इस मौके पर मोहित , पारस , हरपाल सिंह पाला , विनोद सैनी ,अश्वनी शर्मा , विवेक शर्मा , बिट्टू सैनी आदि थे.

ट्यूबवेल की मोटर सड़ने से संजय गांधी नगर में जलापूर्ति ठप, सुशील तिवारी के प्रयास पर निगम ने भेजे टैंकर




