देश

जालंधर में हार्ड ड्रग सप्लाई व नशा खोरी को बढ़ावा दे रहे नाइट क्लब : अशोक सरीन हिक्की

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

नशा मुक्त पंजाब हर घर नौकरी देने की बात कर चौहन्दा ए पंजाब के नारे लगाने से मुख्यमंत्री बने कैप्टन अमरिंदर सिंह जी असी नही चौहन्दे ऐदा दा पंजाब उक्त शब्द पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच पंजाब के महासचिव एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के प्रचलन के खिलाफ प्रेस को एक बयान जारी कर कहे। युवा नेता एडवोकेट सरीन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तेजी से पूरे पंजाब में जालंधर की तरह हाइप्रोफाइल इलाकों मे चल रहे नाईट क्लब हार्ड ड्रग सप्लाई व नशाखोरी को पूरे प्रदेश में बढ़ावा दे रहे हैं जहाँ पुलिस के साये में अफीम चरस सप्लाई सरेआम हो रही व अश्लीलता ज़ोरों पर है। क्योंकि क्लब मालिकों एवं पुलिस की साठगांठ की बदौलत सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर देर रात तक बिगड़े युवाओं के लिए अवैध कारोबार ज़ोरों पर है जिसकी बदौलत जालंधर की तरह पूरे पंजाब की युवा पीढ़ी नशो की दलदल की तरफ बढ़ती और फंसती जा रही है।

सरीन ने कहा कि पंजाब पुलिस शरीफ गरीब जनता के हैलमेट,सीट बैल्ट के चालान काटने कुछ समय के लिए बंद कर ड्रंक ड्राइव करने वालो को पकड़ने के लिए नाके नाईट क्लबो के बाहर लगा चालान करे जिससे हज़ारो लोग पकड़े जायेगे और एक्सीडेंट होने से बचेंगे सड़को पर आराम से निश्चिन्त घूम रहे लोग बेवजह एक्सीडेंट से भी बच जाएंगे।सरीन ने कहा पंजाब सरकार के कुछ नेता एवं कुछ पंजाब पुलिस के अधिकारी निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए नशो के दलदल मे डूब रहे पंजाब के युवाओ को निकालने मे फैल हो गए है पंजाब सरकार के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सिर्फ अखबारों मे बयानबाजी कर पंजाब नशामुक्त होने का दावा कर जनता एवं दुनिया को गुमराह कर रहे है।

डीजीपी अरोड़ा डोप टेस्ट करवा नाईट क्लबों में हो रही एस्कॉर्ट सर्विस बंद करवाएं

सरीन ने कहा अश्लीलता एवं नशाखोरी की सारी हदे पार कर क्लबो मे मिल रही एस्कॉर्ट सर्विस को बंद करवा जालंधर की तरह पूरे पंजाब की जवानी को नशेड़ी बनने से बचाने की सोच से युवाओ के हितो के अंतर्गत डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा देर रात तक नाईट क्लबो मे घूम रहे युवाओ के डोप टेस्ट करवाए जिसके बाद बड़ी गिनती मे हार्ड ड्रग का सेवन करने वाले युवाओ की जानकारी पुलिस को मिलेगी और अगर पंजाब पुलिस असलियत में पंजाब को नशा मुक्त करना चाहती है इन युवाओ,क्लबो के माध्यम से पंजाब पुलिस पंजाब के बड़े नशा तस्करो को भी पकड़ सकती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *