जालंधर : आज केंद्रीय विधानसभा के मंडल 6 के पुरानी दाना मंडी मे भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब प्रधान सन्नी शर्मा,पंजाब युवा भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक सरीन हिक्की,मंडल प्रधान अजय चोपड़ा,युवा मोर्चा के जिला प्रधान मनीष विज को मोहित बजाज की अध्यक्षता मे भारी संख्या मे युवाओ ने एकजुट होकर तलवार व चुनरी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर युवाओ को सम्बोदित करते हुए सन्नी शर्मा ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार ने हर वर्ग हर व्यक्ति के लिए योजनाये चलाई परंतु पंजाब मे कैप्टन सरकार ने युवाओ को नौकरी व मोबाइल देने के नाम पर धोखेबाज़ी की है।इसलिए पंजाब के युवा ही देश मे कांग्रेस की झुमलेबाज़ी का पर्दाफाश करेंगे।इस अवसर पर अशोक सरीन हिक्की ने कहा इतिहास गवाह है कि जब भी कोई क्रांति की लहर एवं बदलाव की आंधी चलती है तो उसको सदैव नौजवान लाते है।सरीन ने कहा नौजवानो को पूरे देश मे मोदी सरकार की लोकहित मे शुरू की गई योजनाओ की क्रांति चला हर वर्ग को जागरूक करना होगा जिसके बाद पूरे देश मे कांग्रेस पूरी तरह पस्त हो जाएगी।इस अवसर पर मनीष विज ने युवाओ को बताया कि पंजाब के युवाओ ने देश की आज़ादी एवं राष्ट्रनिर्माण मे हम भूमिका निभाई है।इसीलिए हमे पंजाब की जनता को कांग्रेस सरकार से आज़ादी दिलाने के कार्य मे जुटना होगा।मंडल प्रधान अजय चोपड़ा ने सभी युवाओ से भाजपा को मजबूत करने के कार्य मे लगने की अपील की।इस अवसर पर मोहित बजाज ने भारी संख्या में आये सभी नौजवानों के धन्यवाद किया।इस मौके पर गौरव रॉय, पारस ककड़,सजीव शर्मा मनी,ललित बब्बू,दिनेश कुमार,नितिन अग्रवाल,हैप्पी शर्मा,संजीव बंसल,अर्जुन सहगल,मनीष भंडारी,अक्षय जैन,राघव सहगल,अंकुश बेरी,निशु टंडन,सुरिंदर डिम्पल,राजन शर्मा,सरबजीत सिंह,हरमीत सिंह,अमरिंदर सिंह आदि भारी संख्या मे नौजवान हाज़िर थे।

केंद्रीय विधानसभा में युवाओं ने सन्नी शर्मा को तलवार व चुनरी दे सम्मानित किया




