जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच पंजाब के कार्यालय मे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई के साथी सहयोगी रहे जालंधर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी अकाली दल के सांझे उम्मीदवार चरनजीत सिंह अटवाल(एडवोकेट)ज़िला अकाली दल के प्रधान कुलवंत सिंह मनन,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गांधी(एडवोकेट)के साथ पहुंचे।मंच के कार्यालय पहुंचे अटवाल को सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता का चित्र एवं केसरी दोशाला देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर चरनजीत अटवाल ने सभी का धन्यवाद करते हिये कहा भारत के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी पंडित दीनदयाल उपाधयाय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नही जाने देगे जिन्होंने भारत की एकता अखंडता के लिए अपने पूरा जीवन देश के नाम लगाया।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा झूठे वादे कर जनता की भावनाओ को ठेस पहुचाने वाली कांग्रेस की लोकसभा चुनावो मे जमानतें जपत होगी।इस अवसर पर ज़िला अकाली दल प्रधान कुलवंत सिंह मनन ने कहा भारत की राजनीति मे नरिंदर मोदी को कोई विकल्प नही है।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा पंजाब की जनता नरिंदर मोदी के लिए अकाली भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताएगी।इस मौके पर अजमेर सिंह बादल,परमजीत सिंह कंबोज,गुरदेव सिंह देबी,अशवनी अटवाल,अवतार सिंह तारी,जसवीर सिंह,सरवन शर्मा,मनीश शर्मा,सरवन कुमार शर्मा,संजय पराशर,तजिंदर सिंह तेजा,रंजीत सिंह,कुलदीप तिवाड़ी,शिव दुग्गल,रजिंदर कुमार,जसपाल सिंह,हनी दादर,विनय भाटिया,रजिंदर गोसाई,पारस ककड़,इंदरजीत सिंह बब्बू,मनीश रामपाल,सरबजीत सिंह आदि भारी संख्या मे मंच के सदस्य हाज़िर थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे : चरनजीत अटवाल



