जालंधर : लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में टीचर डे मनाया गया । इस अवसर के मुख्य अतिथी डा. आरएस गिल थे। डा. गिल ने सभी विधार्थीयों को भरोसा दिलाया कि इस इंस्टीट्यूट में बढ़िया शिक्षा दी जाएगी जो विधार्थी के जीवनभर काम आएगी और वह जीवनभर याद रहेगी। इंस्टीट्यूट के प्रिसींपल एसपीएस खुराना ने विधार्थीयों को शुभकामनांए देते हुए कहा कि इस इंस्टीट्यूट में अत्याधुनिक टेक्नोंलोजी की सहायता से पड़ाने की कोशिश की जाती है।
प्रिसींपल खुराना ने कहा कि जीवन में बहुत चुनौतियां आती हैं ,हमें सार्थकता और पोजीटीवीटी से आगे बढ़ते रहना चाहिए और हर मुश्किल को जीतना चाहिए। इस समारोह में फार्मेसी के अध्यापक प्रोo मोहित चडॅडा जी,प्रोo इन्दरजीत कौर जी ने भी सम्बोंधित किया । अध्यापक श्री नितिश राधव जी ने भी अपने विचार रखे। सटेज का संचालन फ्स्ॅट यीयर के विधार्थीयों का द्वारा किया गया। इंस्टीट्यूट के सटाफ के अच्छे कार्यो व उपलब्धियों की प्रशंसा की गई। समारोह के अन्त में लाला लाजपत पतराय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के अध्यापक नितिश राधव जी ने आये हुए सभी मैमबरों का धन्यवाद किया और फार्मासिस्ट प्रोफेशन के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने की अपील की और टीचर डे मनाने का सही उदे़श्य समझाया।