दिल्ली

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पिछले चार वर्षों में जितना काम किया उतना 15 साल में भी नहीं हुआ : नईम मलिक

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय पूर्ववर्ती सरकारों में जितना उपेक्षित रहा उसने इस समुदाय की कमर तोड़ कर रख दी थी. पिछले चार वर्षों में अाम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद अल्पसंख्यक आयोग ने इस समुदाय का दर्द समझा और जो काम पिछले 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस सरकार का अल्पसंख्यक आयोग नहीं कर सका उससे कहीं अधिक पिछले चार वर्षों के दौरान दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने कर दिखाया. यह बातें आम आदमी पार्टी के मटिया महल विधानसभा इलाके के ट्रेड विंग के अध्यक्ष नईम मलिक ने कहीं. वह आयोग द्वारा लॉन्च की गई विभिन्न योजनाओं की ट्रेनिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.


नईम मलिक के साथ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष माहे मुबीन राणा, आसिफ अहमद, नौशाद, मजहर यकीन, शमशुद्दीन और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने भी नई याेजनाओं के बारे में जाना. साथ ही सरकार की इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया.


बता दें कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रह जाए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *