जालन्धर: आज जालन्धर में पड़ते किशनपुरा क्षेत्र में भाजपा के क्रांतिकारी नेता किशनलाल की धर्मपत्नी अनु शर्मा का भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सोनी और अजमेर सिंह परिवार ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया और लडू बाटे और तलवार व् सिरोपा देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर रमेश सोनी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ,महामंत्री राकेश राठौर और जिला अध्यक्ष रमन पब्बी का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा अनु शर्मा को जिला सचिव बनाने से भाजपा ने नारी शक्ति का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर अनु शर्मा ने कहा की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा से हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ना चाहता है।अनु शर्मा ने कहा कि वह जिला अध्यक्ष रमन पब्बी जी के दिशानिर्देश के अनुसार हर महिलाओं हो पार्टी के साथ जोड़ पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास करेगी।अनु शर्मा ने कहा पंजाब की महिलाए कैप्टन सरकार से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा जब से कैप्टन सरकार आई है महिलाओ का घर चलाना मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा पंजाब की जनता विधानसभा चुनावो का इंतजार कर रही है।उन्होंने कहा जिस प्रकार लोकसभा चुनावो में पूरे देश मे कमल खिला है विधानसभा में भी पंजाब के हर कोने कोने में कमल खिलेगा।इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की अनु शर्मा एक ईमानदार और पड़ी लिखी कार्यकर्ता है। अनु शर्मा को जिला सचिव बनाने से भाजपा ने किशनपुरा क्षेत्र में रहने वाले लोगो का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
इस अवसर पर सुषमा रानी, राजिंदर कौर बादल, गोगी कौर,परवीन सोनी,सुनील ,सरिता सोनी,सुमन सोनी,स्नेह शर्मा,ज्योति,सुनीता, कोमल पूरी,पूजा रानी,उमा सोनी,सुरजीत कौर,निर्मल कौर,आशा रानी, सुभाष सोनी,संदीप सोनी,मनोज नन्ना,कपिल देव सोनी,संजीव ,राज कुमारी,संजीव पूरी,दर्शन लाल,सुरिंदर कुमार,गुरजीत आदि मौजूद रहे।