पंजाब

8 दिन गगरेट में लगेगा देसी घी का लंगर

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
मां चिंतपूर्णी की कृपा से 23वां देसी घी का लंगर और महामाई का जागरण मां चिंतपूर्णी संचालित स्वाभिमान लंगर कमेटी जालंधर द्वारा कमेटी के प्रधान मनोज अरोड़ा के निजी होटल मां चिंतपूर्णी दी हवेली के सामने मां आशा देवी मंदिर टोल नाका पार करके पहली बिल्डिंग गगरेट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगाया जा रहा है|

इस संबंध में एक बैठक चेयरमैन कुलदीप भाटिया, प्रधान मनोज अरोड़ा, कन्वीनर सुरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में हुई| इसमें फैसला लिया गया कि देसी घी का लंगर आगामी 12 अगस्त से 19 अगस्त तक लगाया जाएगा| साथ ही महामाई का जागरण अष्टमी के दिन 18 अगस्त को किया जाएगा| जागरण में कुलदीप भाटिया एंड पार्टी सेवक एवं प्रमुख गायक शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर जालंधर द्वारा महा माई के भजनों का गुणगान किया जाएगा|

https://youtu.be/UODwOayyEsk

इस अवसर पर मां चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बलबीर सिंह, जालंधर भाजपा देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद बलराज ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे|
कमेटी द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह लंगर के लिए कोई भी चंदा इकट्ठा नहीं किया जाएगा| प्रमोद गांधी, रविंद्र शर्मा, श्रीराम शर्मा, बीएम सहगल और डॉक्टर जी आर मल्होत्रा ने सिलेंडर के लिए बहुत योगदान और आशीर्वाद भेजा है| सभा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुसेन मनोचा, तरसेम रिंकू, हितेशा गंभीर, विशाल चौधरी, राधे कृष्ण, गगन अरोड़ा, सीमांत डाबर, हृदयांश डाबर, जस धवन राजेंद्र कुमार, हरीश शर्मा, सरबजीत कौर व शशि शर्मा आदि उपस्थित थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *