सोहना, संजय राघव
जाम की समस्या से कस्बे को मुक्त कराने के लिए नगर परिषद सोहना ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायाl इस अभियान में विभाग के अधिकारियों को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन विरोध के बाद भी नगर परिषद की टीम ने कस्बे के नगर पालिका कार्यालय से बस स्टैंड तक बाजार को अतिक्रमण मुक्त करायाl इस अभियान के दौरान नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया वहीं गंदगी फैलाने वाले और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर परिषद ने 65 सो रुपए का जुर्माना भी ठोका ठोका.
https://youtu.be/RZyTvACBEHs
कस्बे के दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की lअतिक्रमण हटाओ अभियान के भनक पाते ही दुकानदारों ने अपना सामान दुकानदारों ने अपना सामान खुद समेटना शुरू कर दिया वहीं नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों के तखत व अन्य सामान को जब्त कर लियाl

नगर परिषद ने नगर परिषद कार्यालय से लेकर सोहना बस स्टैंड तक यह अभियान चलायाl अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर दुकानदारों ने काफी अतिक्रमण करके मार्ग को पूरी तरह जाम कर रखा था lजिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस अभियान के दौरान काफी जगह पर दुकानदारों ने इस अभियान का विरोध कियाl लेकिन अधिकारियों ने किसी भी बात ना सुनकर सुनकर इस अभियान को पूरा किया lइस मौके पर अभियान के साथ भारी पुलिस बल तैनात था.

इस मौके पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर चिमनलाल तेवतिया ने बताया कि जाम की समस्या को लेकर काफी दिनों से लगातार शिकायतें आ रही थीl जिसको लेकर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस अभियान के दौरान दुकानदारों के तखत व अन्य सामान को जब्त किया lवहीं गंदगी फैलाने वाले अतिक्रमण करने वालों पर 6500 रुपये का जुर्माना भी ठोका है l वही सभी को आदेश दिए हैं कि हर सप्ताह परिषद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी.





