हरियाणा

कृषि कानूनों को लेकर सोहना में आयोजित की गई महापंचायत

Share now

सोहना, संजय राघव
राष्ट्रपति का नाम महापंचायत ने एसडीएम को दिया ज्ञापन तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग
सोहना के अनाज मंडी में किया गया पंचायत को आयोजन.

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान सोहना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के खिलाफ एक महापंचायत का आयोजन किया गया ।इस महापंचायत में आसपास क्षेत्र के किसानों व क्षेत्रीय नेताओं ने भी इस महापंचायत में भाग लिया महापंचायत के बाद किसान मोर्चा ने एसडीम के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा.

आयोजित महापंचायत की अध्यक्षता नेता व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतवीर पहलवान ने की पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को काले कानून बताया गया। वही किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से बेरुखापन अपना रही है ।जिससे किसान काफी आहत हैं जो कानून बनाए गए हैं ।उनसे आने वाले समय में किसानों को काफी नुकसान होगा ।वही बड़े-बड़े उद्योगपतियों को केंद्र सरकार सीधे तौर पर फायदा पहुंचाना चाह रही है ।उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी को एकजुट होकर इस काले कानून का विरोध करना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य में इन काले कानूनों का प्रभाव किसानों पर ना पड़ सके। इस मौके पर उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि कृषक मूल्य आश्वासन, कृषि सेवक कानून ,आवश्यक वस्तु संशोधन कानून, को सरकार लागू करें ।वहीं उन्होंने कहा कि करीब 77 दिनों से देश का किसान बॉर्डर पर टिका हुआ है। लेकिन केंद्र सरकार पूरी तरह से हठधर्मिता बनाते हुए किसानों की बात नहीं सुन रही ।वहीं उन्होंने इस पंचायत के माध्यम से अपील की केंद्र सरकार में उनकी मांगे नहीं मानी तो यह आंदोलन 2 अक्टूबर तक चलेगा मौके पर कांग्रेस नेता डॉक्टर समसुद्दीन कांग्रेस नेता जितेंद्र भारद्वाज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतवीर पहलवान पूर्व कर्मचारी नेता देवी सिंह प्रधान सुधीर शर्मा पार्षद राजीव यादव पार्षद बलबीर गद्दा कांग्रेस नेता जवाहरलाल बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंदर खटाना पूर्व प्रधान राजकुमार अवाना बार सचिव राजकिशोर आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *