हरियाणा

जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान आर.सी. गोयल ने ली शपथ

Share now

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बार एवं बैंच के सामंजस्य बनाने का किया आह्वान
रमेश तंवर, कैथल
जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान आर.सी. गोयल व उनकी कार्यकारिणी ने आज विधिवत रूप से शपथग्रहण की। बार रूम में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम.एम. धौंचक,
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों सहित अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। जिला सत्र एवं न्यायाधीश
एम.एम. धौंचक ने नवनिर्वाचित प्रधान व कार्यकारिणी का आह्वान किया कि वे बार व बैंच में बेहतर सामांजस्य बनाते हुए वकीलों के लिए हर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की तरफ महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि न्यायिक परिसर में न्याय के लिए गुहार लेकर आने वाले आमजन का पहला संपर्क वकील से होता है और वहीं से उसकी न्यायिक प्रक्रिया वकील के माध्यम से
प्रारंभ होती है। आम जनता के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो यह प्रयास जारी रहने चाहिए। नवनिर्वाचित प्रधान आर.सी. गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि वे सभी वकीलों के हितों के मद्देनजर एक टीम के रूप में कार्य करते हुए उनकी समस्याओं का निरंतर समाधान करने के प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली कार्यकारिणी द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए वकीलों के मुद्दों को सामने रखकर पूरी टीम से विचार-विमर्श उपरांत उनके समाधानों को खोजेंगे ताकि स्वस्थ वातावरण में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन की यह कार्यकारिणी परस्पर सहयोग के साथ काम कर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बार व बैंच में परस्पर सामंजस्य को सौहार्दपूर्ण वातावरण में बढ़ावा देते हुए एक अच्छा माहौल तैयार करने का प्रयास रहेगा।
सभी एक अच्छे माहौल में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अपने व्यवसाय को मिशन के रूप में लेकर बढ़ सकेंताकि समाज को समुचित न्याय की जो उम्मीद रहती है उस कसौटी पर हम सभी खरे उतर सकें। बार
एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान बलराज नौच ने पिछले वर्ष की कार्यवाही पर प्रकाश डालते हुए अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते
हुए वकीलों के साथ उनके कुछ अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने बार एसोसिएशन की एक रिवायत को निभाते हुए नवनियुक्त प्रधान आर.सी. गोयल को चॉबी सौंपी व विधिवत प्रधान की कुर्सी पर बिठाया। कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त जिला एवं सत्र
न्यायाधीशों में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.एन. भारती, सुदीप गोयल, ए.सी.जे.एम. अमित शर्मा, सी.जे.एम. विवेक गोयल व अन्य न्यायाधीशों
में अम्बरदीप सिंह ,याचना, अलका रानी, मनोज दहिया, सी.जे.एम. दानिश गुप्ता मौजूद थे। मंच संचालन सचिव सुरेंद्र चाहर ने किया। कार्यक्रम को
रोचक बनाने के लिए कई वकीलों ने अपनी-अपनी छुपी कला को उजागर करते हुए गजल, चुटकलें व अन्य हास्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गुहला
बार एसोसिएशन के प्रधान बलदेव पूनिया भी कार्यकारिणी सहित प्रधान आर.सी. गोयल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस मौके पर नवनियुक्त उप-प्रधान जसबीर मोगा, सचिव सुरेंद्र चाहर, सह-सचिव रमेश कसान व कोषाध्यक्ष दीपांशु नरूला सहित पूर्व प्रधान रमेश गुप्ता, राजेंद्र ढुल, हरपाल सिंह दूहन,
बेरवाल, के.एल. भारद्वाज, वरिष्ठ क्रीमिलर अधिवक्ता अजय गुप्ता, सत्यवीर राविश, दिनेश त्यागी, मान सिंह, आर.के. निझावन, वरिष्ठ अधिवक्ता शशी वालिया, आदित्य गर्ग मानस, रिटायर्ड तहसीलदार चरणदास, पूर्व सचिव जे.पी. जागलान, पूर्व उप-प्रधान सुरेंद्र मलिक खुराना, विरेंद्र मेहता, विकास गर्ग, पूर्व उप-प्रधान हरदीप पाडला, अमरजीत सिंह ,गुलाब सिंह अतुल गोयल पूंडरी, जगदीप ढुल, वेद ढुल, गौरव मित्तल, राहुल गुप्ता सहित भारी संख्या में वकील उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *