नई दिल्ली : बेरोज़गारी के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय आंदोलन युवा हल्ला बोल ने आज 9 अगस्त 2019 को बेरोज़गारी के खिलाफ कैंपेन “बेरोज़गारी भारत छोड़ो” की शुरुआत की है।
बताते चलें कि जैसे महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई “भारत छोड़ो आंदोलन” की शुरूआत की थी उसी प्रकार युवा हल्लाबोल ने आज 9 अगस्त 2019 को “बेरोज़गारी भारत छोड़ो” कैंपेन की शुरुआत किया है।
युवा हल्लाबोल आंदोलन से जुड़े हुए और देश भर के अन्य युवा संगठनों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की गई है।
युवा हल्ला बोल के कोऑर्डिनेटर गोविन्द मिश्रा ने कहा कि आज देश का सबसे बड़ा दुश्मन है बेरोज़गारी और ये बेरोज़गारी राष्ट्रीय आपदा के रूप ले रही है। सरकार और विपक्ष दोनों मौन हैं अब जरूरत है कि देश भर के युवा एकजुट हो कर अंग्रेजो की तरह इस दुश्मन को देश से भगाए।
युथ फ़ॉर स्वराज राष्ट्रीय महासचिव अमित ने युवाओं से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की साथ ही ट्वीटर पर हैशटैग #BerozgariBharatChhodo के साथ ट्वीट करने की अपील की जिसके बाद सैकड़ों युवाओं ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया।
अनुपम ने ट्वीट किया : देश जब अंग्रेजों से त्रस्त था तो गाँधी जी ने 9 अगस्त 1942 को “अंग्रेजों भारत छोड़ो” का नारा देकर ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर रख दिया।
आज 77 साल बाद हमारा देश बेरोज़गारी से त्रस्त है, इसलिए गाँधी जी की राह पर चलते हुए ज़रूरत है #BerozgariBharatChhodo के नारे की.





