सोहना, संजय राघव
सोहना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं| शुकवार को नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम दिन एसडीएम कार्यालय में नेताओं व समर्थकों की भारी भीड़ रही तथा 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये| जिसमे सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने पूरे लाव-लश्कर के साथ नामांकन पत्र जमा कराए| अंतिम दिन होने के कारण एसडीएम कार्यालय में काफी गरमा-गर्मी रही| प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हुए थे| निर्वाचन कार्यालय के बाहर व अन्दर पुलिस के जवान मौजूद थे| चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत उम्मीदवार व चार समर्थकों ने पहुँचकर नामांकन पत्र दाखिल किये|
शुक्रवार को सोहना एसडीएम कार्यालय में सुबह से ही गहमा-गहमी थी| अंतिम दिन होने के कारण प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद था| नेताओं की टोलियाँ कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आनी शुरू हो गई थी| अंतिम दिन में कांग्रेस, एलएसपी, इनेलो, जजपा, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं| जबकि इससे पूर्व भाजपा, बीएसपी आदि के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं|
ये हैं उम्मीदवार
जावेद अहमद बीएसपी
हंसिराबेगम आजाद
समय सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया
संजय सिंह भाजपा
इंदु आजाद
ओमबीर आजाद
रजनी आजाद
शमशुद्दीन कांग्रेस
साहिन शम्स
वंदना
रोहताश इनेलो
दयाराम एलएसपी
रोहताश खटाना जेजेपी
नरेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी
धर्मपाल आजाद
निहाल सिंह आजाद
श्योराज आजाद
सौकत राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी

सोहना से 18 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, जानिये किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार?




