हरियाणा

फायर कर्मचारियों पर मामला दर्ज नहीं हुआ तो मंगलवार को होगा बाजार बंद

Share now

सोहना, संजय राघव
वीरवार को सोहना में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर प्रशासन द्वारा लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर शहर के लोगों का गुस्सा पूरी तरह से उफान पर है lइसी को लेकर शनिवार की शाम को एक महापंचायत का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया lलोगों ने प्रशासन को सोमवार तक लापरवाह कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने को कहा हैl अगर प्रशासन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों पर मामला दर्ज नहीं करते हैं तो मंगलवार को पूरा बाजार बंद करके पूरी तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा lआयोजित इस महापंचायत के अध्यक्ष डॉ सुरेश कालड़ा ने की lइस मौके पर शहर के सभी व्यापारी व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुएl पंचायत में कहां गया के इस भीषण अग्निकांड में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गईl लेकिन उसके बाद भी अभी तक प्रशासन ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कीl पंचायत में प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान उठाए गए lवही बताया गया कि प्रशासन आम लोगों की नहीं सुन रहा है l पंचायत में फैसला लिया गया कि सोमवार तक प्रशासन ने लोगों की बात नहीं मानीे तो मंगलवार को पूरा बाजार उस विरोध में बंद रहेगाl वही जल्द ही प्रशासन सोहना में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी लगाए ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो सकेl पंचायत में कहा गया कि पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा व एक सदस्य की नौकरी की भी मांग सरकार से रखी जाएगीl इस मौके पर सतवीर पहलवान, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, व्यापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी ,पार्षद अनिल, कांग्रेस नेता रोहतास बेदी, पप्पू पठान ,उमेश जुनेजा, अग्रवाल सभा के प्रधान सुभाष बंसल ,रवि सिंगला, जगविंदर खटाना, सुरेश मदान, ठाकुर दारा सिंह आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *