झारखण्ड

डीवीसी प्लांट गेट पर कांग्रेसियों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना  
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लांट गेट पर गुरुवार को कांग्रेस सर्मथित झारखंड राज्य असंगठित मजदूर (इंटक) के बैनर तत्वाधान में रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार मजदूरों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन पर उतर गए ओर डीवीसी प्रबंधन के दोहरी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद किया।

मजदूरों ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा स्थानीय मजदूरों को नये ए प्लांट के निर्माण काल में कार्यरत 125 मजदूरों को वार्षिक रख-रखाव के कामों में रोजगार देने की आश्वासन दिया था। लेकिन लगभग दो साल बाद भी प्रबंधन ने 125 मजदूरों को रोजगार देना मुनासिब नही समझा। जिससे आहत होकर भूख हड़ताल आंदोलन करना पड़ रहा है।

कहा कि स्थानीय मजदूरों के साथ प्रबंधन की दोहरी नीति अपनाये जाने को लेकर इससे पूर्व भी कई दफा आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमेंं डीवीसी प्रबंधन द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि कार्यरत सभी 125 मजदूरों को प्लांट के वार्षिक रख-रखाव कामों मेंं जोडा़ जाऐगा। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी प्रबंधन द्वारा इस पर कोई अमल या पहल नही किया गया है। भूख हड़ताल पर मुख्य रूप मजदूर कमरुल अंसारी, भुनेश्वर प्रजापति, जानकी करमाली, नसीम अंसारी, अजहर अंसारी, सुरेश प्रसाद, जाकिर अंसारी, मोहम्मद ताजुद्दीन, तारसेम सिंह, उमेश उपाध्याय, आफताब आलम, इम्तियाज आहमद, सूदन रविदास, महताब आलम सहित सैकडों मजदूर उपस्थित थे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *