उज्जैन : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्व मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की नाक में दम करने वाले विकास दुबे ने जनता के बीच मंदिर के बाहर खुद सरेंडर किया. पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी थी. आज सुबह वह मंदिर के बाहर पहुंचा और जोर जोर से चिल्लाने लगा कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला. इसके बाद स्थानीय मीडिया और पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में सफल रहा था. पुलिस ने उसके दो साथियों को मौत की नींद सुला दिया था. साथ ही उसका घर भी ध्वस्त कर दिया था. पुलिस ने उसके परिजनों को भी हिरासत में लिया था. विकास दुबे को डर था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे. इसीलिए विकास ने सरेंडर कर दिया. बहरहाल उसे कानपुर लाया जा रहा है. उज्जैन के एसएसपी ने विकास की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
