पंजाब

नगर निगम कमिश्नर को हुआ कोरोना, एसडीएम भी आए वायरस की चपेट में

Share now

होशियारपुर : कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. आम जनता के साथ ही अफसर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. ताजा मामला होशियार पुर का है जहां नगर निगम के कमिश्नर और एसडीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

फ्लू जैसे शक्की लक्ष्णों के 301 नए सैम्पल लेने से जिले में आज तक लिए गए कुल सैम्पलों की गिनती 15602 हो गई है तथा लैब से प्राप्त र्पिोटों के अनुसार 14653 सैम्पल नैगेटिव तथा 745 सैम्पलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 29 सैम्पल इनवैल्ड है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सजर्न डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज होशियारपुर के एस.डी.एम. अमित महाजन व म्यूसींपल कारपोरेशन के कमिशनर बलवीर राज सिंह दोनों की टिरूनिट मशीन से सिविल सिविल अस्पताल में सैम्पल लिए गए थे, दोनों ही पोजेटिव पाए गए है। कल म्यूसींपल कारपोरेशन तथा एस.डी.एम. कार्यलय के मुलाजिमों के सैंपल लिए जाएंगे। जिले से संबंधित ब्लाक चक्कोवाल के 25 वर्षीय व्यक्ति जो पुलिस कस्टडी में है तथा मुकेरियां सब डिवीजन से संबंधित 25 वर्षीय प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स का जालंधर से कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आई है तथा यह दोनों जालंधर में कोविड केयर सैंटर में इलाजधीन है। इससे जिले के कुल पोजेटिव केसों की गिनती 193 हो गई है। जिले में 7 मौतें तथा 171 मरीज ठीक हो चुके है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *