नीरज सिसौदिया, बरेली
कांग्रेस नेता नवाब मुजाहिद के भाई व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इं. नवाब अय्यूब हसन का निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के रास्ते बरेली लाया जा रहा है. दोपहर दो से तीन बजे के बीच उनका शव बरेली पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनके निधन पर पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेश पांडेय, मो. कलीमुद्दीन, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डा. मो. खालिद आदि ने शोक जताया है.
बता दें कि अय्यूब हसन कैंट विधानसभा सीट से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार भी थे. कुछ माह पहले से जगह-जगह उनके पोस्टर-बैनर लगने भी शुरू हो गए थे.
कुछ दिन पहले उनकी तबियत खराब हो गई थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था जहां आज उनकी मौत हो गई.

वरिष्ठ सपा नेता इं. नवाब अय्यूब हसन का निधन, पार्टी नेताओं ने जताया शोक




