यूपी

बहन के हत्यारों को सजा दिलाने को भटक रहा भाई, कातिल मस्त – परिजन त्रस्त

Share now

अमित पाठक, बहराइच

जनपद गोंडा के अंतर्गत थाना कटरा बाजार के अधीनस्थ टेढ़ी गोंसाईपुरवा का हृदय को विक्षिप्त कर देने वाला प्रगाढ़ मामला है जहाँ मृतक कमलेश कुमारी को उनके ही पति लल्लन उर्फ मुकेश पुत्र राधेश्याम व लल्लन के माता बहन भाई ने मृतक कमलेश कुमारी की निर्मम हत्या कर दी है ऐसा मृतक के भाई सर्वेश गोस्वामी का आरोप है कि उनके बहन को पहले प्रताड़ना दी गयी फिर मारपीट और दहेज के प्रलोभन में गला घोंटकर नृशंस हत्या कर दी गई हैं. उनका कहना है कि इस वारदात को आत्महत्या दर्शा कर सच्चाई पर पर्दा डाला जा रहा है.

सर्वेश ने बताया इस बावत मैं अपने निज निवास स्थान ग्राम पहुँचकट्टा पोस्ट खरिहा जनपद बहराइच से प्रतिदिन वारदात के अंतर्गत थाना कटरा बाज़ार जाता हूँ और वहाँ से झूठी दिलासा व हताशा लेकर खाली हाथ लौट आता हूँ बहन के न्याय हेतु दर दर भटक रहा हूँ और एक भाई का कर्तव्य निभा रहा हूँ कि राखी जैसा पवित्र बंधन तार तार न हो, और उनका कहना है कि आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हो रही हफ्ते भर से आरोपी लल्लन उर्फ मुकेश जो मृतका के पति है थाने में बिठा कर रखा है कोई कार्यवाही या पूछताछ की ही नही गयी.

बहन की तस्वीर दिखाता भाई

फलस्वरूप मुझे गुमराह करते हुए उच्च आलाकमान अधिकारियों ने मनघडंत रचना रच कर संतुष्ट करने का यथासंभव प्रयास किया, न ही किसी न्यूज़ चैनल ने इस मामले को प्रकाशित किया, मृतक का भाई सर्वेश गोस्वामी न्याय की गुहार के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है और शासन – प्रशासन से न्याय हेतु, रजिस्ट्री आदि के माध्यम से अपना फर्ज व कर्तव्य निर्वाह कर रहा है , संवाददाता को सर्वेश ने यह भी बता कर चौंकाने वाला खुलासा किया कि उच्चाधिकारियों द्वारा मेरी बहन की शादी का कार्ड नाई पंडित आदि सबूत माँगा जा रहा है जबकि विवाह को कई वर्ष हो गए और मृतका के दो बच्चे भी है, मरणोपरांत लिए गए फोटो में मृतका के शरीर पर चोट निशान दाग धब्बे है जो अपनी अलग कहानी कह रहे है मूकदर्शक बनके, खुलासों में सबसे तेज यूपी बहराइच से अमित पाठक , india time 24 का फिर एक बार खुलासा , सच्चाई क्या है कितने रहस्य और सस्पेंस हैं इस मर्डर मिस्ट्री में ,यह न्यायिक जाँच और सत्यापन के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *