पंजाब

आप नेताओं की जी हुजूरी में जुटे हैनरी के करीबी कांग्रेस पार्षद राजविंदर सिंह राजा, हैनरी के विरोधी काली के साथ बैठक में शामिल, कहीं झाड़ू थामने की तैयारी तो नहीं?

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
विधानसभा चुनाव में भले ही जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक बावा हैनरी ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा हो मगर उनके करीबी अब उनसे छिटककर उनके विरोधी आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला विधायक बावा हैनरी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस पार्षद राजविंदर सिंह राजा का सामने आया है। शनिवार को राजा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक में उनके साथ नजदीकियां बढ़ाते नजर आए। इस बैठक की एक सेल्फी एक युवा कार्यकर्ता ने ले ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस तस्वीर में स्पष्ट रूप से आम आदमी पार्टी के विधानसभा स्पीकर के साथ जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व मंत्री अवतार हैनरी और बावा हैनरी के खिलाफ जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके दिनेश ढल्ल उर्फ काली नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर में एक कुर्सी पर कांग्रेस पार्षद राजविंदर सिंह राजा भी बैठे दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि राजा वही पार्षद हैं जो अवैध कॉलोनियों और अवैध बिल्डिंगों के काले कारोबार के साथ ही अवैध लॉटरी और सट्टेबाजों से वसूली को लेकर भी चर्चा में रहे थे। पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की मेहरबानी से पार्षद की कुर्सी हासिल करने वाले राजा का एक अन्य कांग्रेस पार्षद माइक खोसला के साथ भी गहरा याराना है। कहा जाता है कि राजा जिस राह पर चलेंगे माइक खोसला भी उसी राह पर आगे बढ़ेंगे। हैनरी के करीबी सूत्र बताते हैं कि राजा और माइक खोसला ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए हैनरी के कुछ वफादार सिपाहियों को भी उनसे दूर कर दिया था जिसके चलते उनमें से कुछ ने आप का दामन थामन लिया था और कुछ भाजपा में चले गए थे। इसका असर विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला था। नतीजतन हैनरी नॉर्थ में जीत भले ही गए मगर वोटों का आंकड़ा लगभग बीस हजार कम हो गया था। सूत्र बताते हैं कि राजा अपने काले कारनामों को छुपाने और अपनी गर्दन फंसने से बचाने के लिए अब आम आदमी पार्टी के पाले में जाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि राजा ने अभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन आम आदमी पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक के बाद शहर में यह चर्चा आम हो गई है कि राजा आगामी नगर निगम चुनाव आम आदमी पार्टी से लड़ेंगे। अगर ऐसा हुआ तो हैनरी के लिए यह बड़ा झटका होगा क्योंकि राजा के लिए हैनरी कुछ वफादार कांग्रेस नेताओं को भी नाराज कर चुके हैं। हैनरी को यह दोहरी मार पड़ेगी। एक तो राजा के चक्कर में वह पहले ही अपने कुछ वफादारों को गंवा चुके हैं और अब जिनके लिए वफादारों को गंवाया वे भी उन्हें ठेंगा दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में दिनेश ढल उर्फ काली का कद बढ़ेगा और वह नॉर्थ में और अधिक मजबूत हो जाएंगे। हालांकि, आम आदमी पार्टी इन नेताओं पर कितना भरोसा कर पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस संबंध में जब राजा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।

बहरहाल, आम आदमी पार्टी के आला नेताओं के साथ राजा की मौजूदगी कई सवाल खड़े करने के साथ ही नए सियासी समीकरणों के संकेत भी दे रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *