मनोरंजन

इस बार भारत में होगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, 18 से होगी शुरू, कब-क्या होगा, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

Share now

नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 71वां संस्करण भारत में 18 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस सत्र के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह सौंदर्य प्रतियोगिता लगभग तीन दशक के बाद देश में आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता की शुरुआत 20 फरवरी को नयी दिल्ली में भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के ‘‘द ओपनिंग सेरेमनी” और ‘‘इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गाला” के साथ होगी। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में नौ मार्च को ‘ग्रैंड फिनाले’ के साथ संपन्न होगी और इसे दुनिया भर में देखा जा सकेगा। यह प्रतियोगिता यहां भारत मंडपम सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी और दुनिया भर की 120 प्रतियोगी विभिन्न प्रतिस्पर्धा और इसे जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगी। प्रतियोगिता के संबंध में घोषणा यहां संवाददाता सम्मेलन में की गई जिसमें वर्तमान मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का, पूर्व विजेता टोनी एन सिंह (जमैका), वैनेसा पोंस डी लियोन (मेक्सिको), मानुषी छिल्लर (भारत) और स्टेफनी डेल वैले (प्यूर्टो रिको) ने भाग लिया। ‘मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन’ की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया मॉर्ले ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत के प्रति मेरा प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इस देश में 71वां मिस वर्ल्ड फेस्टिवल होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। भारत में इसकी वापसी को हकीकत बनाने के लिए जमील सईदी के कठिन प्रयासों के लिए उनका आभार…।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *