मंगलूरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़बाद इलाके में तीन छात्राओं पर केरल के मलप्पुरम के 23 वर्षीय युवक ने सोमवार को तेजाब फेंक दिया जिसमें तीनों झुलस गयीं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दक्षिण कन्नड जिले के पुलिस अधीक्षक रिष्यंथ ने को बताया, ‘‘केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर तालुक के रहने वाले 23 वर्षीय युवक आबिन की मलप्पुरम जिले की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा से पहले से पहचान थी, छात्रा बाद में कड़बाद में सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने आ गयी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को जब किशोरी अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ पढाई कर रही थी कि उसी समय मास्क लगाये आबिन वहां पहुंचा और उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गये। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रा की दोनों सहेलियों पर भी तेजाब पड़ा जिसमें वह भी झुलस गयीं। अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने आबिन को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एकतरफा प्रेम में युवक ने तीन छात्राओं पर तेजाब फेंका, एक की हालत नाजुक




