देश

मस्जिद गिराने के लिए सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन, पढ़ें क्याें भड़का आक्रोश

Share now

मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के लोग मुखर हो गए हैं। विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को मंडी शहर में रोष रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने भजन गाकर अपना विरोध जताया और जेल रोड़ पर बनी मस्जिद को तुरंत प्रभाव से गिराने की मांग उठाई। हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि जेल रोड़ पर, जो मस्जिद बनी है, वह अवैध निर्माण है और इसे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से गिराया जाना चाहिए। हिंदू जागरण मंच जिला मंडी के संयोजक गुलशन ने कहा कि निगम के पास इस बात की पूरी जानकारी होने के बाद भी कोई कारर्वाई नहीं की जा रही है, जो चिंता का विषय है और इसी बात से खफा हिंदू संगठनों के लोग आज सड़कों पर उतरे हैं। स्थानीय निवासी गोपाल कपूर ने स्पष्ट किया कि यह हिंदू-मुस्लमान की लड़ाई नहीं है। वक्फ बोडर् बहुत सी संपतियों को हड़पने का काम कर रहा है, जो गलत है। मंडी शहर की भी बहुत सी सरकारी संपतियों पर आज वक्फ बोडर् का कब्जा हो गया है। इन्होंने निगम प्रबंधन को दो दिनों का समय दिया है। यदि दो दिनों में अवैध निर्माण को नहीं गिराया गया तो फिर से लोग सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी। वहीं, जब इस बारे में नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मस्जिद को लोक निर्माण विभाग की एनओसी नहीं मिल पाई है, क्योंकि मस्जिद का कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बना हुआ है। इसी कारण नगर निगम ने इसका नक्शा पास नहीं किया है। निगम की तरफ से मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था कि वहां कोई कार्य न किया जाए, बावजूद इसके वहां निर्माण किया गया है। अब इस पूरे मामले के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कारर्वाई की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *