यूपी

खत्म हुआ विवाद, छत से नीचे उतारकर जलाए गए रावण परिवार के पुतले, रंग लाई पाट्टा की मेहनत

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
पिछले तीन दिन से विवादों में रहे मॉडल टाउन दशहरा मेला का आखिरकार रावण परिवार के पुतला दहन के साथ समापन हो गया। सोमवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम के सिटी ऑफिस में बैठकर पंजाबी युवा मंच के साथ तय हुआ था कि मंगलवार 15 अक्टूबर को पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके अंतर्गत मंगलवार को पार्क स्थित दुकानों की छत से पुतलों को नीचे लाकर इंदिरा पार्क के मुख्य गेट के सामने दहन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसभापति सर्वेश रस्तोगी ने कहा कि जिन लोगों के कारण तीन दिन तक यह मेला विवाद में रहा और इस क्षेत्र की जो प्रतिष्ठा थी उस पर दाग लगा, ऐसे लोगों को अब सोचना और समझना चाहिए कि अगले वर्ष सभी लोग मिलजुल कर मेले में पुतले का दहन करें।

कार्यक्रम में व्यापारी नेता विशाल मल्होत्रा, मनमोहन सभरवाल, संजीव चांदना आदि ने अपने विचार रखे। मेले को सफल बनाने में नवनीत पाट्टा, सचिन सभरवाल,राजू सेठी, नवीन आनंद, सुभाष अरोड़ा, जयराम चावला, शिव चावला, पप्पी, ओम प्रकाश अरोड़ा, पवन बंगा आदि का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में पंजाबी युवा मंच के अध्यक्ष नवनीत पाट्टा ने सभी क्षेत्रवासियों और प्रशासन का धन्यवाद दिया कि आज शांतिपूर्वक मेला संपन्न हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *