यूपी

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में हुई दो दिवसीय संचार कार्यशाला, छात्रों ने सीखे संचार कौशल के गुण

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से 14 व 15 अक्टूबर को दो दिवसीय संचार वर्कशॉप का आयोजन कार्य गया, जिसमें बीएससी बीएड, बीए बीएड और बीएलएड के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सीखे संचार कौशल के गुण सीखे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रभावी संचार तकनीकों से लैस करना और व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देना था। यह वर्कशॉप विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं बरेली मेयर डॉ. उमेश गौतम और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के निर्देशन में हुआ।


इस वर्कशॉप में प्रोफेशनल कम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष एवं संचार विशेषज्ञ डॉ. रुबीना वर्मा, डॉ. वजीहा फातिमा, अमृतांश मिश्रा और बुशरा खानम ने छात्रों को सार्वजनिक भाषण, मौखिक और गैर-मौखिक संचार, व्यक्तित्व विकास और लेखन कौशल पर प्रकाश डाला। इस वर्कशॉप के ज़रिए छात्रों ने एक अच्छे कम्यूनिकेटर में क्या क्या गुण होने चाहिए? यह सीखने का प्रयास किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या ने बताया कि शब्दों में बहुत ताकत होती है। चाहे शब्द कम और व्यापक हो, यह जानना भी बेहद ज़रूरी है कि बोलते समय क्या बोलना है? एक शक्तिशाली वाक्य दर्शकों पर कार्रवाई के लिए प्रेरित कर सकता है या उसका करियर बदल सकता है। शिक्षा विभाग डीन प्रोफेसर आरके शुक्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा वक्ता होने के एक अच्छा श्रोता होना भी ज़रूरी हैं, जो भी बोले सोच बहुत समझकर बोले, क्योंकि कुछ बाते अर्थ का अनर्थ कर देती हैं, इसने बचना बहुत ज़रूरी हैं।
शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव चौहान ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला होती होनी चाहिए जिससे छात्रों का संचार कौशल बेहतर हो सके। कार्यशाला की संयोजक दीपिका शर्मा एवं सारंधा शर्मा रही। साथ इस मौके पर विभाग के सभी सहायक प्राध्यापकों सहित सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *